एक अरसा हो गया जब सूरज आखरी बार इस कमरे में झाँकने आया था
अब तो अँधेरा पूरी तरह से मकम्मल हो गया है
रात और दिन का अब पता ही नही चलता.
ना कोई सुनहरी धुप में बाल सुखाता है
और न ही रात की तारीकी में कोई अनजानी शक्लें बनाता है..
किताबों पे धूल की मोती परत जमा हो चुकी है
जैसे सदियों से किसी ने उन की जिल्द भी न खोली हो.
एक डाइरी है जिसे मै हमेशा अपने साथ ही रखता हूँ
जिस पर कभी कुछ लिख लेता हूँ,
कभी कुछ आड़ी टेढी लकीरें खीच कर एक झोपडे की शक्ल देने की कोशिस करता हूँ.
मगर अफ़सोस इस डाइरी के सभी पन्ने खाली हैं
दिन भर जितनी भी जुगत करता हूँ,
रात को न जाने कहाँ से पानी की कुछ बुँदे आ जाती हैं
और सब कुछ पहले जैसा कोरा हो जाता है.
मैंने तुम्हारे जाने के बाद एक बोंसाइ पेड़ लगाया था
दो सालों में ही काफी बड़ा हो गया है
कभी मिलने आ जाया करो, अच्छा लगता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment